क्रमकहानी का नामकहानी से प्रेरणा
1फोर्ड जिनने अपनी कमाई परमार्थ में लगाईफोर्ड फाउंडेशन द्वारा अनेक परमार्थ-कार्य चलते हैं
2दृढ़ निश्चयी मीरामीरा को दृढ़ निश्चयी और साहसी भक्तों में गिना जाता है ।
3सिद्धांतवादी वर्नार्ड शॉउनकी विद्वत्ता, उनकी आदर्शनिष्ठा के सहारे ही इतनी निखरी और लोकप्रिय हुई ।
4वुड्रेज की सफल श्रम साधनासारे विश्व में उसका और उसकी खेल योजना का नाम गौरव के साथ लिया जाता है ।
5पाखंड उन्मूलक सच्चे संन्यासी दयानंदआर्य समाज की खदान में से बहुमूल्य मणि-माणिक्य निकले जिनकी कृतियों को कभी भुलाया न जा सकेगा ।
6वेद ज्ञान के प्रसारक मैक्समूलरस्त्री और शूद्र भी उस ज्ञान को मनुष्यों की तरह प्राप्त करने लगे ।
7आदर्श चिकित्सकउस पिछड़े क्षेत्र को हर दृष्टि से डॉक्टर साहब ने इतना समुन्नत बनाया कि लोगों के लिए वह दर्शनीय तीर्थ बन गया ।
8गोस्वामीजी की समाज-निष्ठा उद्देश्य हिन्दी, हिन्दू, हिन्दुस्तान की भावना को प्रबल बनाना था।